Bilaspur News: 80 एकड़ सरकारी जमीन का किया वारा-न्यारा, बैंक से लोन लेने में भी किया फर्जीवाड़ा

Bilaspur News: बिलासपुर जिले के ग्राम पोड़ी में 80 एकड़ सरकारी जमीन का खेला हुआ है। गड़बड़ी सामने आने के बाद भू अभिलेख शाखा ने आयुक्त भू अभिलेख छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर ऑनलाइन भुइँया एप में हुए फर्जीवाड़ा को विलोपित करने कहा है।

Update: 2024-10-25 14:46 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले के ग्राम पोड़ी में 80 एकड़ सरकारी जमीन का खेला हुआ है। गड़बड़ी सामने आने के बाद भू अभिलेख शाखा ने आयुक्त भू अभिलेख छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर ऑनलाइन भुइँया एप में हुए फर्जीवाड़ा को विलोपित करने कहा है।

80 एकड़ बेशकीमती सरकारी जमीन की अफरा- तफरी सामने के बाद हड़कंम्प मच गया है। तखतपुर एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर अब ऑनलाइन भुइँया एप से 80 एकड़ सरकारी जमीन को वापस शासकीय भूमि के रूप में दर्ज कराने की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। ग्राम पोड़ी प.ह.नं. 51 रा.नि.म. गनियारी तहसील सकरी, में वर्तमान ऑनलाईन भूईया पोर्टल में फर्जी तरीके से खसरा नंबर जोड़े जाने की जानकारी के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तखतपुर को जांच कर प्रतिवेदन पेश करने कहा था।

 एसडीएम तखतपुर ने दी चोंकाने वाली जानकारी

अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तखतपुर ने पेश प्रतिवेदन में ग्राम पोड़ी प.ह. नं. 51, रा.नि.मं. गनियारी, तहसील सकरी के (1) ऑनलाईन खसरा में ख.नं. 81/5, 81/6. 104/6, 104/7, 104/8, 105/6, 105/7, 155/4 रकबा कमशः 0.809, 0.364, 0.688, 0. 389, 0.708, 0.486,0.405, 0.364 हेक्ट. (कुल ख.नं. 8, कुल रकबा 4.213 हेक्टेयर भूमि जो कि अजय कुमार पिता राजेन्द्र कुमार के नाम पर दर्ज होने, ऑनलाईन खसरा में ख.नं. 24/4, 39/6, 180/4, 186/9, रकंबा कमशः 0.445, 1.450, 1.990, 0.884 हेक्ट. (कुल ख.नं. 4, कुल रकबा 4.769 हेक्ट.) भूमि बिसाहू घोसले पिता चैतू घोसले के नाम पर दर्ज होने, ऑनलाईन खसरा में ख.नं. 24/3, 128/4, 130/3, 130/4, 279/3, रकबा कमशः 0. 665, 1.884, 0.884, 1.912, 1.972 हेक्ट. (कुल ख.नं. 5. कुल रकबा 7.317 हेक्ट.) भूमि हेमन कुमार पिता लखनलाल के नाम पर दर्ज हो जाना एवं (4) ख.नं. 24/3, 128/4.130/3, 130/4, 279/3, रकबा कमशः 0.665, 1.884, 0.884, 1.912, 1.972 हेक्ट. (कुल ख.नं. 5, कुल रकबा 7.317 हेक्ट.) भूमि IDFC Frist Bank में बंधक दर्ज होना तथा ऑनलाईन खसरा में ख.नं. 23/4, 39/5, 180/3, 186/8, 279/4, रकबा कमशः 0.413, 1.019, 1.769, 0.782, 1.245 हेक्ट. (कुल ख.नं. 5, कुल रकबा 5.228 हेक्टेयर भूमि दिलीप कुमार पिता रामशरण के नाम पर दर्ज होने एवं 10/10/2024 को ऑनलाईन अभिलेख से उक्त खसरा नंबर का ऑनलाइन पोर्टल से डिलीट होने की जानकारी दी है।

 साढ़े 17 एकड़ सरकारी जमीन बैंक में बंधक

IDFC Frist Bank शाखा भाटापारा से बैंक लोन लेने संबंधी दस्तावेज के अनुसार ग्राम पोडी, प.ह.नं. 51 के खसरा बी1 में ख.नं. 24/3, 128/4. 130/3, 130/4, 279/3, रकबा कमशः 0.665, 1.884, 0.884, 1.912, 1.972 हेक्ट. (कुल ख.नं. 5. कुल रकबा 7.317 हेक्ट.) हेमन कुमार पिता लखनलाल जाति केवट, ग्राम देह भूमि स्वामी के नाम पर दर्ज है। जबकि संलग्न आधार कार्ड की छायाप्रति में हेमन कुमार निवासी तनौद जिला जांजगीर चांपा है। इसी जमींनके एवज में समर्थन मूल्य पर धान भी बेचबरहे हैं। फसल की गिरदावरी दर्ज है जिसका डिजिटल हस्ताक्षर हल्का पटवारी राजकिशोर सवैया द्वारा 30/08/2024 को 9.43 बजे किया गया है।

 लोन लेने में भी फर्जीवाड़ा

किसान किताब कमांक पी-5182634 की छायाप्रति हेमन कुमार पिता लखनलाल के नाम से दर्ज है, जिसमें उक्त खसरा नंबर दर्ज है। बैंक द्वारा पेश सर्च रिपोर्ट में केवल चालू खसरा-बी-1 एवं किसान किताब की छायाप्रति, संलग्न किया गया है। मिसल अभिलेख, निस्तार पत्रक, अधिकार अभिलेख या पंजीयन बैनामा जैसे अन्य कोई दस्तावेज संलग्न नहीं किया गया है।

 समर्थन मूल्य पर धान भी बेच रहे

ग्राम पोड़ी प.ह.नं. 51. रा.नि.मं. व तहसील गनियारी के पटवारी लाग इन से प्राप्त खसरा लॉग रिपोर्ट, नामांतरण विवरण रिपोर्ट के अनुसार अधोलिखित खसरा नंबर का सृजन पटवारी आई.डी. से 28/08/2024 एवं 10/10/2024 को पटवारी आईडी से सृजित एवं विलोपित किया जाना पाया गया। हल्का पटवारी द्वारा उक्त खसरा नंबरों में फसल की प्रविष्टि की गयी है. एवं डिजिटल हस्ताक्षर किया गया है।



Tags:    

Similar News