Bilaspur Airport: विमानों की नाइट लैंडिंग पर बड़ा अपडेट, इस डेट तक बिलासपुर पहुंच जाएंगी सभी मशीनें

Bilaspur Airport: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के कड़े रूख के बाद एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने शपथ पत्र पेश करते हुए डिवीजन बेंच को बताया कि 17 मार्च 2025 तक एयरपोर्ट पहुंच जाएंगी DVOR सहित नाइट लैंडिंग की सभी मशीनें बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगी। इसके बाद मशीन असंबल करने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। मशीन आने के बाद माना जा रहा है कि चार महीने के भीतर बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जाएगी।

Update: 2024-11-29 14:01 GMT

Bilaspur Airport:बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के कड़े रूख के बाद एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने शपथ पत्र पेश करते हुए डिवीजन बेंच को बताया कि 17 मार्च 2025 तक एयरपोर्ट पहुंच जाएंगी DVOR सहित नाइट लैंडिंग की सभी मशीनें बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगी। इसके बाद मशीन असंबल करने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। मशीन आने के बाद माना जा रहा है कि चार महीने के भीतर बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जाएगी।

हाई कोर्ट के कड़े रुख के बाद शुक्रवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डिवीजन बेंच के समक्ष नया शपथ पत्र दाखिल कर बताया कि डीवीओआर और नाइट लैंडिंग से संबंधित अन्य सभी मशीन 17 मार्च 2025 तक बिलासपुर एयरपोर्ट में पहुंच जाएगी।

जनहित याचिका की बीते सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस एके प्रसाद की डिवीजन बेंच ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए दो साल का समय लगने की बात को स्वीकार नहीं किया था। डिवीजन बेंच ने कहा था कि यह समय सीमा बहुत अधिक है। विशेष रूप से याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं द्वारा यह बताने के बाद कि बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग सुविधा देने का कार्य 2024-25 में ही किया जाना था। पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट के द्वारा एएआई के सक्षम अधिकारी से पूछा था कि एयरपोर्ट में जरुरी सभी कार्य को कितने दिन में पूरा किया जा सकता है,शपथ पत्र के सााथ जानकारी देने का निर्देश दिया था।

 एएआई ने शपथ पत्र में दी कुछ इस तरह की जानकारी

आज की सुनवाई के दौरान एएआई की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता अनुमेह श्रीवास्तव ने एक नया शपथ पत्र के बारे में जानकारी दी। डिवीजन बेंच को बताया कि 18 अक्टूबर 2024 को जो परचेज ऑर्डर दक्षिण कोरिया की कंपनी को दिया गया है । कंपनी के अनुसार आदेश दिनांक से 150 दिन बाद तक सात डीवीओआर सभी मशीन के साथ भारत पहुंच जाएगी। जबकि कुल परचेस आर्डर 22 मशीनों का है। जिसे देश के विभिन्न एयरपोर्ट में लगाना है।

 पहले लाट में मिले एयरपोर्ट को डीवीओआर मशीन

22 मशीनों से ही एक मशीन बिलासपुर एयरपोर्ट तत्काल पहुंचे इसके लिए याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने निवेदन किया कि आज के आदेश में यह सुनिश्चित किया जाए की आयात किए जा रहे हैं मशीनों में से पहो लॉट में से ही एक सेट बिलासपुर एयरपोर्ट को दिया जाए। इस निवेदन को हाईकोर्ट ने स्वीकार किया और इसे आज के आदेश में अंकित कर दिया, इससे अब बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग संबंधी मशीन 17 मार्च 2025 तक पहुंचने की पूरी संभावना है। एएआई के द्वारा पेश शपथ पत्र से यह भी साफ है कि एक बार मशीन आ जाने के बाद चार माह के भीतर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग सुविधा प्रारंभ की जा सकती है मशीन लगाने के लिए आवश्यक भवन राज्य सरकार को समय रहते बनाना होगा।

Tags:    

Similar News