Bilaspur Airport: बिलासपुर से दिल्ली डायरेक्ट फ्लाइट 23 दिसंबर तक पैक

Bilaspur Airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर से दिल्ली की उड़ान का पूरा लाभ बिलासपुर को ना मिल पाने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि बिलासपुर से दिल्ली सप्ताह के सातों दिन सीधी उड़ान की सेवा दी जाए। वर्तमान में सप्ताह में सिर्फ दो दिन सीधी उड़ान उपलब्ध है। दो दिन व्हाया प्रयागराज, दो दिन व्हाया जबलपुर और एक दिन व्हाया जगदलपुर होते हुए फ्लाइट दिल्ली जाती है।

Update: 2024-12-14 06:36 GMT

Bilaspur Airport: बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का कहना है कि बिलासा एयरपोर्ट से बिलासपुर अंचलवासियों को बिलासपुर से दिल्ली डायरेक्ट फ्लाइट की टिकट 23 दिसंबर से पहले उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा बिलासपुर से दिल्ली डायरेक्ट फ्लाइट भी सप्ताह में पूरे दिन नहीं चल रही है। इससे दिल्ली जाने और वहां से बिलासपुर आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समिति का कहना है कि जिस दिन फ्लाइट व्हाया जगदलपुर से दिल्ली जाती है उस दिन का बिलासपुर से दिल्ली डायरेक्ट टिकट उपलब्ध नहीं रहता है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने ब्यौरा देते हुए बताया के व्हाया प्रयागराज जाने वाली उड़न में आजकल कुंभ के मेले के कारण दिल्ली से प्रयागराज सरकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में आ जा रहे हैं। लिहाजा अलायंस एयर कंपनी बिलासपुर से दिल्ली या दिल्ली से बिलासपुर व्हाया प्रयागराज फ्लाइट में बुकिंग बहुत ही कम दे रही है। इसके चलते यह उड़ने दिल्ली से बिलासपुर के सेक्टर में उपलब्ध नहीं है। समिति ने बताया के जगदलपुर होकर जिस दिन फ्लाइट जाती है उस दिन वैसे भी सिंगल टिकट बिलासपुर से दिल्ली का नहीं मिलता, यात्री चाहे तो दो टिकट बिलासपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से दिल्ली लेकर 5 घंटे में दिल्ली पहुंच सकता है। बिलासपुर से दिल्ली उड़ान का पूरा फायदा बिलासपुर को नहीं दिया जा रहा है। समिति ने मांग की की सप्ताह के सातों दिन बिलासपुर दिल्ली सेक्टर में सीधी विमान चलाई जाए। समिति ने यह भी आरोप लगाया के दिल्ली से आते समय केवल 5 दिन ही बिलासपुर के लिए उड़ान का विकल्प मौजूद है।

 समिति ने दिया कुछ ऐसा सुझाव

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अपनी वह मांग दोहराई है जिसके तहत सभी एयर लाइंस कंपनी को ओपन टेंडर के माध्यम से राज्य सरकार बिलासपुर से दिल्ली और अन्य महानगरों के बीच में उड़ान के लिए अपनी-अपनी निविदा डालें और जो सबसे बेहतर सुविधा देने की बात कहे उसे एयर लाइंस का चयन हो।

Tags:    

Similar News