Bihar Weather News: बिहार में बढ़ने लगी ठंड, 13 जिलों में अलर्ट जारी, बारिश के भी आसार...

Bihar Weather News: आज पटना समेत अधिकांश जिलों में कोहरे की चादर छायी रही. हर जगह कुहासे का सफेद चादर देखने को मिला। देर सुबह तक भी धुप के दर्शन नहीं हुए आपको बता दें राज्य के दक्षिण-पश्चिम में ज्यादा कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में हलकी बारिश की भी संभावना है.

Update: 2023-12-30 05:33 GMT

Bihar Weather News: उत्तर भारत में ठंड ने अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है. उत्तरप्रदेश और हरियाणा के साथ - साथ अब इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. बिहार की राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिले में ठण्ड बढ़ चुकी है. शुक्रवार के बाद आज सुबह कई जिलों में ठण्ड देखने को मिली है. कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला चुका है. आज पटना समेत अधिकांश जिलों में कोहरे की चादर छायी रही. हर जगह कुहासे का सफेद चादर देखने को मिला। देर सुबह तक भी धुप के दर्शन नहीं हुए आपको बता दें राज्य के दक्षिण-पश्चिम में ज्यादा कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में हलकी बारिश की भी संभावना है.

इन जिलों में रहा कोहरा 

बिहार में लगातार बढ़ रहे ठण्ड को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित 13 जिलों में घने कोहरे का आरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीँ 18 जिलों में मध्यम दर्जे के कोहरे की चेतावनी जारी की है. आज राज्य के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिला है. राजधानी पटना समेत गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय , बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया,सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में आज कोहरा छाया रहा.

एक और दो जनवरी को बारिश की संभावना

आपको बता दें राज्य में आगामी दिनों में हलकी बारिश की भी संभावना है. जी हाँ मौसम विभाग के मुताबिक एक जनवरी की शाम या दो जनवरी को हल्की से बारिश हो सकती है. तीन और चार को भी बारिश की संभावना है. दरअसल उत्तर - पूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ एक चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है जिसका असर बिहार के कुछ जिलों में देखने को मिलेगा.

Tags:    

Similar News