Bhupesh Baghel: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कोर्ट में किया सरेंडर: चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज हुआ था मुकदमा...

Bhupesh Baghel: पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया। पूर्व सीएम पर चुनाव प्रचार के दौरान एक मुकदमा दर्ज हुआ था। बघेल अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे थे।

Update: 2024-01-23 08:12 GMT

Bhupesh Baghel: ग्रेटर नोएडा। छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने एक पुराने मामले में गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बघेल के खिलाफ यह मामला उत्‍तर प्रदेश में चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था। पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दिया है। इसके बाद कोर्ट ने बघेल को तबल किया था। बघेल सोमवार को अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे और पहले सरेंडर आवेदन और फिर जमानत अर्जी पेश की। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद बघेल को जमानत दे दिया।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्‍याशी पंखुड़ी पाठक के चुनाव प्रचार के लिए नोएडा पहुंचे थे। तब देश में कोरोना का दौर चल रहा था। ऐसे में पुलिस ने बघेल व पाठक सहित अन्‍य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ महामारी एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामलें में बघेल ने सरेंडर किया है।

Tags:    

Similar News