छुपकर खिला रहा था सट्टा, तभी पुलिस आ धमकी...चार आरोपी पकड़ाए, एक लाख से ज्यादा की नगदी भी जब्त...

Update: 2022-02-17 18:53 GMT

राजनांदगांव 18 फरवरी 2022। सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राजनांदगांव पुलिस ने चार सटोरी को रंगे हाथों सट्टा खेलते और खिलाते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 लाख से ज्यादा की नगदी भी जब्त की गई है।

दरसअल जिले में एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर लगातार जुआरी और सटोरियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 16 फरवरी को थाना बसंतपुर को सूचना मिली थी कि, लालबाग निवासी राजेश मधानी उर्फ बाठू के द्वारा सट्टा खिलाया जा रहा है। इस सूचना के बाद एसपी संतोष सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। 

मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए सट्टा खिला रहे राजेश मधानी नगदी रकम एक लाख, संतोष साहू निवासी नंदई 6 हजार 302 नगदी, अरविंद्र रंगारी रामनगर वार्ड 30 नगदी 1 हजार 10 रुपये और दया शंकर निवासी इंदर नगर नगदी 3 सौ 30 रुपये जब्त किया गया।

पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ 4 (क) जुआ एक्ट धारा 152 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News