बारिश नहीं होने से चिंतित किसानों से सीएम ने दिया यह भरोसा

दक्षिण पश्चिम मानसून

Update: 2023-06-20 13:18 GMT

रायपुर। दक्षिण पश्चिम मानसून की धीमी रफ्तार ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम के तीखे तेवर की वजह से खेती पूरी तरह ठप पड़ा है। ऐसे में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि सरकार हर परिस्थिति में उनके के साथ है।

मुख्‍यमंत्री निवास पर आज आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बघेल ने कहा है कि इस वर्ष बारिश में विलंब हो रहा है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में अच्छी बारिश होगी और फसल भी भरपूर होगी। बारिश में विलंब से किसानों का चिंतित होना स्वाभाविक है।

मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है। बघेल ने कहा कि मैने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हर तरह की तैयारी रखें। किसानों को खेती-किसानी के काम में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News