Balod News: कांग्रेस नेता के ज्वेलरी शॉप से 1 करोड़ के गहनों की चोरी, चोरों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी उड़ाया...

Update: 2023-06-25 13:47 GMT

बालोद। बालोद जिले में कांग्रेसी नेता के ज्वेलरी शॉप से बीती रात एक करोड़ से अधिक के गहनों की चोरी हो गई। चोर दुकान बंद होने के बाद आधी रात को शटर तोड़कर घुसे थे। दुकान के सारे गहने समेटने के बाद वहां लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला अर्जुंदा थाना क्षेत्र का है।

अर्जुंदा के मेन मार्केट में कांग्रेस नेता राजेश बाफना का बाफना ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की ज्वेलरी शॉप है। राजेश बाफना गुंडरदेही विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के विधायक प्रतिनिधि भी है। शनिवार की रात उनके दुकान के कर्मचारी रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। आज रविवार की सुबह जब दुकान खुलने के समय दुकान में पहुंचे तो उन्हें दुकान का शटर टूटा हुआ मिला।।अंदर जाकर देखने पर दुकान के सारे गहने गायब थे। शटर टूटा होने व सारे गहनें गायब होने पर चोरी की आशंका पर जब कर्मचारियों ने सीसीटीवी देखनी चाही तो उन्हें सीसीटीवी का डीवीआर भी गायब मिला। इसके बाद उन्होंने अपने मालिक राजेश बाफना को सूचना दी। सूचना पर अर्जुंदा पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुकान का मुआयना कर कर्मचारियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई।

पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची। और दुकान के फिंगर प्रिंट लेने के साथ ही खोजी कुत्ते के मदद से चोरों के भागने के रास्ते के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला। पुलिस को आधी रात को मेन मार्केट में चार संदिग्ध युवकों के फुटेज मिले हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार शोरूम से 1 करोड़ रुपए से अधिक के गहनें व कैश चोरों ने पार कर दिया है।

Tags:    

Similar News