Balod News: बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत, खेत मे कर रही थी काम, तभी गिरी बिजली तीनों की मौत

\

Update: 2023-09-28 07:01 GMT

बालोद। बालोद में बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना के दौरान तीनों महिलाएं बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी थी। इस दौरान बिजली की चपेट में आने से महिलाओं की मौत हो गई। घटना देवरी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम डौंडीलोहारा विकासखण्ड के देवरी थाना किसना गांव की तीन महिला चमेली निषाद, कामीन निषाद और बिसंतीन साहू खेत मे काम कर रही थी। इस दौरान गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हुई।

बारिश से बचने के लिए तीनों पेड़ के नीचे खड़ी हुई, तभी आसमानी आफत उनके ऊपर गिर गई। बिजली के चपेट से तीनों महिलायें बुरी तरह झुलस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही तीनों महिलाओं की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने घटना के बाद महिलाओं को अस्पताल लाया। यहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

वहीं, इस घटना में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News