Arjun Tendulkar Wedding : दूल्हा बनने को तैयार अर्जुन तेंदुलकर, बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक से रचाएंगे शादी

Arjun Tendulkar Wedding : क्रिकेट के जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के घर शादी की शहनाई गूंजने वाली हैं उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर की बहुत जल्दी शादी होने वाली हैं.

Update: 2026-01-07 11:51 GMT

Arjun Tendulkar Wedding : दूल्हा बनने को तैयार अर्जुन तेंदुलकर, बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक से रचाएंगे शादी

Arjun Tendulkar Wedding 2026 : क्रिकेट के जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के घर शादी की शहनाई गूंजने वाली हैं उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर की बहुत जल्दी शादी होने वाली हैं. उनका धर्मं टिका पिछले साल हुई थी मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक से अब जल्द शादी होगी

Arjun Tendulkar Wedding 2026 : सचिन तेंदुलकर के घर में शहनाई बजने वाली है बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपनी बहुत पुरानी दोस्त से शादी का एलान कर चुके हैं इनकी शादी साल २०२६ के मार्च महीने में होने वाली हैं उन्होंने ने अपने रिश्ते के बारे में पिछले साल ही बता दिया था अभी हाल ही में उन्होंने पारिवारिक प्राइवेट पार्टी करके सगाई की है जिसमे कुछ खास करीबी लोग ही शामिल हुए थे

शादी की तारीख आई सामने

इस साल IPL से पहले ही सचिन तेंदुलकर अपने बेटे की शादी की तैयारियों में लग गए है मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार शादी की तारीख 5 मार्च फिक्स हुई है

दो तीन दिन पहले ही शादी से पहले होने वाले रस्मो की शुरुआत हो जाएगी सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहु सानिया मशहुर व्यापारी रवि घई की पोती हैं वह पेट केयर ब्रांड केयर की मालकिन भी है और तेंदुलकर परिवार से उनका नाता काफी पुराना हैं मिली जानकारी के अनुसार शादी की रस्मे मुंबई में होगी और पूरी तरह से निजी तौर पर होगा जिसमे करीबी लोग ही शामिल होंगे

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ गए है और अब अपनी जिंदगी के संबसे बड़े मुकाम में आ गये है यह साल उनके लिए बेहद खास होने वाला हैं जहा एक तरफ वे ipl की तैयारी में लगे है वहीं शादी के बंधन में बंध कर एक जीवन को नए सिरे से शुरुआत करेंगे

कैसा रहा अर्जुन का खेल जगत 

अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर में अब एक नया मोड़ आ गया है। घरेलू क्रिकेट में गोवा के साथ है अर्जुन ने अपने सफर की शुरुआत मुंबई की टीम से किया था, लेकिन उसके बाद साल 2022 में गोवा टीम के साथ जुड़ गए अब तक उनके नाम 22 फर्स्ट क्लास, 23 लिस्ट ए और 29 टी20 मैचों खासा अनुभव दर्ज है। आईपीएल की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से अपना डेब्यू किया था, जहाँ 5 मैचों में उन्होंने 3 सफलताएं हासिल कीं। 

Tags:    

Similar News