Amroha Pataka Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, दूर-दूर तक बिखरे मजदूरों के शव के टूकड़े
अमरोहा में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की इमारत और टीनशेड पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गए। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो
Amroha Pataka Factory Blast: अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की इमारत और टीनशेड पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गए। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। इधर इस बड़े हादसे के बाद आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल है।
दूर तक बिखरे मजदूरों के शव के टूकड़े
बताया जा रहा है कि अमरोहा जिले के अतरासी गांव से 2 किलोमीटर दूर जंगल में पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। सोमवार सुबह जब पटाखा फैक्ट्री में 25 महिला और पुरुष काम कर रहे थे, तभी किसी मजदूर के एक बच्चे ने फुलझड़ी लगा दी, जिसके बाद पास में ही रखे पटाखा और बारूद में आग लग गई। धमाके के बाद मलबा फैक्ट्री से 300 मीटर दूर तक जा फैला। जिसके चपेट में आने से कई मजदूर दब गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि मजदूरों के शव के टूकड़े दूर-दूर तक बिखरे हुए मिले। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
अवैध रुप से बनाए जा रहे थे पटाखे
धमाके की आवाज और धूआं उठते देख स्थानिय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस-जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बताव कार्य शुरु किया। पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री में पिछले कई दिनों से अवैध रुप से पटाखे बनाए जा रहे थे। वहीं उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगाया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह पटाखा फैक्ट्री बिना लाइसेंस और सुरक्षा इंतजाम के जंगल में संचालित हो रहा था। इस हादसे के बाद अधिकारियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।