Amit Shah's visit to Chhattisgarh: शाह का रायपुर दौरा टला, कांग्रेस बोली- इंटरनल सर्वे देखकर नहीं आए

Amit Shah's visit to Chhattisgarh: केंद्रीय मंत्री अमित शाह पार्टी की चुनावी रणनीति को धार देने रायपुर आने वाले थे, लेकिन अब उनका दौरा टल गया है।

Update: 2023-07-13 14:46 GMT
Amit Shahs visit to Chhattisgarh: शाह का रायपुर दौरा टला, कांग्रेस बोली- इंटरनल सर्वे देखकर नहीं आए
  • whatsapp icon

रायपुर। Amit Shah's visit to Chhattisgarh केंद्रीय मंत्री अमित शाह का 14 जुलाई को प्रस्‍तावित रायपुर दौरा टल गया है। भाजपा नेताओं के अनुसार शाह का 14 जुलाई को आना फाइनल नहीं हुआ था, बल्कि यह तय हुआ था की 14 या उसके बाद आएंगे।

इस बीच शाह का दौरा रद्द होने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। प्रदेश कांग्रेस की तरफ से इसको लेकर एक ट्वीट किया गया है। इसमें कहा गया है कि भाजपा के एक और इंटरनल सर्वे में सिर्फ़ 11 सीट मिलने का परिणाम देखते हुए अमित शाह का कल का दौरा रद्द।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की कमान अमित शाह ने अपने हाथ में ले रखी है। इसी सिलसिले में शाह पांच जुलाई की शाम को यहां आए थे। बताया जा रहा है कि शाह देर शाम से लेकर रात तक पार्टी मुख्‍यालय में प्रदेश के नेता की बैठक लेते रहे। सुबह दिल्‍ली रवान होने से पहले भी उन्‍होंने नेताओं से चर्चा की। इस दौरान शाह ने अलगी बैठक के लिए प्रदेश के नेताओं को टास्‍क भी दिया और इसी पर चर्चा के लिए शाह फिर रायपुर आने वाले हैं।




 


Tags:    

Similar News