राजधानी के बाद न्यायधानी में एसएसपी पारुल माथुर ने किया एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट का गठन ,निरीक्षक के अत्तिरिक्त होंगे 20 पुलिसकर्मी थानेदारो के भी हुए तबादले

Update: 2022-03-09 14:18 GMT

POLICE CG

बिलासपुर 9 मार्च 2022। राजधानी के बाद अब न्यायधानी में भी एंटी क्राइम एवम सायबर यूनिट का गठन हुआ है। एसएसपी पारुल माथुर द्वारा गठित टीम में प्रभारी के अत्तिरिक्त 20 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। ज्ञातव्य हैं कि पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रत्येक जिलों में चल रही क्राइम ब्रांच को भंग कर दिया था। जिसके बाद दिनांक 4 मार्च को गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर तीन मुख्यालयो रायपुर दुर्ग व बिलासपुर में एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट बनाने के निर्देश जारी किए थे। इसके लिये जिले में उपलब्ध बल को ही शामिल करने के निर्देश दिए गए थे। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सबसे पहले क्राइम ब्रांच का गठन राजधानी रायपुर में हुआ था। यहाँ एसएसपी प्रशान्त अग्रवाल ने एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में 4 अलग अलग विंग में कुल 63 पुलिस कर्मियों की टीम बनाई हैं।


राजधानी रायपुर के बाद न्यायधानी बिलासपुर में भी आज एसएसपी पारुल माथुर ने एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट का गठन किया है। इसमे प्रभारी के अलावा 20 सदस्य शामिल हैं। टीम दो विंगों में बटी है। पहली विंग टेक्निकल टीम हैं जिसमे 8 सदस्य है। जो टेक्निकल जांच करेगी। दूसरी फील्ड टीम हैं जो फील्ड में काम करेगी इसमे 12 सदस्य हैं। इस टीम के प्रभारी जिले के सबसे सीनियर टीआई हरविंदर सिंह को बनाया गया है। हरविंदर फिलहाल रतनपुर थाना प्रभारी के तौर पर काम कर रहे हैं। उनकी जगह पर हिर्री प्रभारी उपनिरीक्षक शांत साहू को रतनपुर प्रभारी बनाया गया है। यातायात में पदस्थ निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज को हिर्री प्रभारी बनाया गया है।

Tags:    

Similar News