कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर : राज्य सरकार ने राज्य भविष्य निधि में तिमाही ब्याज दर का किया ऐलान…. जानिये जुलाई से सितंबर तक कितना मिलेगा निधि पर ब्याज… वित्त विभाग का आदेश जारी

Update: 2020-08-17 16:37 GMT

रायपुर 17 अगस्त 2020। राज्य सरकार ने अगले तीन महीने के लिए राज्य भविष्य निधि पर ब्याज की दर निर्धारित कर दी है। मौजूदा तिमाही में कर्मचारियों को 7.1 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। वित्त विभाग ने राज्य के सभी विभागो, राजस्व मंडल, संभागीय आयुक्त व कलेक्टरों को ब्याज दर निर्धारित किये जाने की जानकारी दी है।

राज्य की तरफ से जारी आदेश में लिखा गया है कि ..

“राज्य शासन निम्नाकित निधियों में अभिदाताओं की कुल जमा राशियों पर दिनांक 1.7. 2020 से 30.07. 2020 तक का अवधि के लिए 7.1% ब्याज दर निर्धारित करता है”

Similar News