बिग ब्रेकिंग : कोरोना को लेकर कल लिया जा सकता है अहम फैसला…चीफ सिकरेट्री ने कभी कमिश्नर, कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ की बुलायी कांफ्रेंसिंग… तीन सूत्री एजेंडे पर होगी चर्चा

Update: 2020-11-16 09:00 GMT

रायपुर 16 नवंबर 2020। सर्दियों में कोरोना के बढ़े खतरे के मद्देनजर कल कुछ अहम निर्णय लिया जा सकता है। कल चीफ सिकरेट्री अहम वीडियो कांफ्रेंसिंग लेने जा रहे हैं। तीन सूत्री एजेंडे को लेकर होने वाली इस कांफ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।

प्रदेश के सभी कमिश्नर, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, सीएमएचओ के साथ-साथ जिला विपणण अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सुबह 10,30 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में कोरोना के बढ़े संक्रमण के मद्देनजर रोकथाम और नियंत्रण के साथ अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की जायेगी।

वहीं 2019-20 के शेष धान के निराकरण और विपणन वर्ष 2020-2021 में धान खरीदी की तैयारी के संबंध में भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा की जायेगी। वहीं धान खरीदी के लिए चबूतरा निर्माण पर भी चर्चा की जायेगी।

 

Tags:    

Similar News