बिलासपुर में जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई, जंगल में खेल रहे थे जुआ… तभी पुलिस आ धमकी, 15 पकड़ाये… नगदी, मोबाइल, कार सहित बाइक जब्त

Update: 2021-02-20 02:37 GMT

बिलासपुर 20 फरवरी 2021। बिलासपुर पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुये 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों के पास से 49 हजार से ज्यादा की नगदी भी जब्त की गयी है। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पचपेड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि, ग्राम कुर्गीखुर्द के बिलासपुर-बलौदा बाजार की सीमा पर जुआ चल रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद ग्रामीण एडिशनल एसपी संजय ध्रुव के निर्देश पर पुलिस की टीम ने रेड कार्रवाई करते हुये 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी मौके पर जुआ खेलते हुये रंगे हाथों पकड़े गये है। आरोपियों के पास से 49 हजार से ज्यादा की नगदी, मोबाइल फोन, कार, ताश पत्ती और बाइक जब्त की गयी है।
पकड़े गये आरोपियों में घनश्याम पैकरा पचपेड़ी, राकेश कुर्रे चांपा, धनेश्वर कुमार शिवरीनारायण चांपा, सत्यजीत महिपाल शिवरीनाराण, प्रकाश गंधर्व पचपेड़ी, रवि शंकर बिलासपुर, भरत लाल टंडन बलौदाबाजार, उमेश बंजारे बिलासपुर, चिन्ताराम सतनामी बिलासपुर, उमेश सिंह बिलासपुर, लखन वर्मा बलौदाबाजार, सनत कुमार बलौदा बाजार और सिताराम मेहर बिलासपुर का नाम शामिल है।

Tags:    

Similar News