बस्तर पुलिस ने तीन दिनों तक चलाया ऑपरेशन संगम.. महाराष्ट्र सरहद पर चला ऑपरेशन..7 कैंप ध्वस्त

Update: 2021-02-25 07:55 GMT

जगदलपुर,25 फ़रवरी 2021। बीते तीन दिनों तक बस्तर पुलिस ने छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर ऑपरेशन संगम चलाया, इस ऑपरेशन में नारायणपुर और कांकेर डीआरजी,STF,BSF और ITBP की टीम शामिल थी। यह ऑपरेशन नारायणपुर कांकेर और गढ़चिरौली ज़िले की सरहद पर चलाया गया था।
बस्तर पुलिस का दावा है कि इस ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ भी हुई है, इस मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के मारे जाने जबकि कुछ के घायल होने की संभावना है। संभावित जगहों पर सुरक्षा बलों की सर्चिंग जारी है।
आईजी पी सुंदरराज ने NPG से कहा
“यह ऑपरेशन संगम महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सरहद पर तीन दिनों तक चलाया गया, इस दौरान बरमटोला,कुदुलपाड़, कुम्मचलमेटा, टेकमेटा और कुकुर गाँव में सात माओवादी कैंप नष्ट कर दिए गए हैं, मुठभेड़ भी हुई है”

Tags:    

Similar News