बांग्लादेश ने रद्द किया श्रीलंका दौरा तो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज पहले ही स्थगित….

Update: 2020-06-24 13:59 GMT

नईदिल्ली 24 जून 2020। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए बांग्लादेशी टीम ने अगले माह होने वाले श्रीलंका दौरे को टाल दिया है। जुलाई में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका जाना था। आईसीसी ने बुधवार को इसके बारे में जानकारी दी।

इससे पहले मंगलवार को कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से कीवी टीम के बांग्लादेश दौरे को स्थगित किया गया। अब एक दिन बात ही बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि अब उनकी टीम श्रीलंका पर नहीं जाएगी। हाल में बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया। न्यूजीलैंड को अगस्त-सितंबर में बांग्लादेश में दो टेस्ट की सीरीज खेलनी थी जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा थी।

बांग्लादेश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 15 सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है। पिछले हफ्ते एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा, नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल इस घातक वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे।

 

 

Tags:    

Similar News