इंद्रावती भवन में भी बाहरी लोगों के घुसने पर लगा बैन… कोरोना को लेकर GAD ने जारी किया आदेश…..कर्मचारी की कोरोना से मौत के बाद लिया गया फैसला

Update: 2020-07-17 17:15 GMT

रायपुर, 17 जुलाई 2020। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महानदी मंत्रालय भवन की तरह इन्द्रावती भवन में भी बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। आपको बता दें कि इंद्रावती भवन के एक कर्मचारी की कोरोना की वजह से आज इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। श्रम विभाग का वो कर्मचारी राजधानी के अस्पताल में भर्ती था। कर्मचारी की मौत के बाद डायरेक्टरेट में हड़कंप मचा था, वहीं कांटेक्ट में आये लोगों को आइसोलेट भी किया गया था।

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि इन्द्रावती भवन (विभागाध्यक्ष कार्यालय) में केवल विभागाध्यक्ष की अनुमति से ही उन्हीं कार्यालय में बाहरी व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे, जिस कार्यालय हेतु उन्हें अनुमति दी गई है। बाहरी व्यक्तियों का बिना अनुमति किसी भी कार्यालय में प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा।

सचिव सामान्य प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों को उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

Tags:    

Similar News