बाबा रामदेव रायपुर व अन्य जगहों में दर्ज FIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे….पिछले सप्ताह रामदेव के खिलाफ IMA दर्ज करायी थी FIR

Update: 2021-06-23 04:41 GMT

रायपुर/दिल्ली 23 जून 2021। बाबा रामदेव ने दर्ज FIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की है। रायपुर और पटना सहित कई जगहों पर बाबा रामदेव के खिलाफ एलोपैथी बनाम आयुर्वेद के विवाद की वजह से मामला दर्ज कराया था। बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में सभी केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है।

रायपुर में पिछले दिनों बाबा रामदेव के खिलाफ IMA ने एफआईआर दर्ज करायी थी। IMA की तरफ डॉ राकेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिकायत की थी कि रामदेव एलोपैथिक दवाओं को लेकर गलत जानकारी दे रहे हैं।

रामदेव के खिलाफ सेक्शन 188, 269 और 504 के तहत केस फाइल किया गया है. महामारी को लेकर लापरवाही बरतने, अंशाति फैलाने के इरादे से अपमान करने जैसे आरोपों के तहत उनके खिलाफ केस फाइल हुआ है. आईएमए की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि रामदेव ने गलत जानकारी फैलाई है.

Tags:    

Similar News