HUAWEI Band 8: हुआवे बैंड 8 भारत में हुआ लॉन्च, 14 दिन की बैटरी लाइफ और हेल्थ फीचर्स से लैस...
HUAWEI Band 8 Launched In India: हुआवे ने भारत में अपना नया फिटनेस बैंड, बैंड 8 लॉन्च कर दिया है। इसमें 14 दिन तक चलने वाली बैटरी, दिल की धड़कन, नींद और ऑक्सीजन लेवल चेक करने के फीचर्स हैं। आप अपनी पसंद के डायल सेट कर सकते हैं और ये पानी में भी काम करता है। कीमत 4,699 रुपये है।
HUAWEI Band 8: तकनीकी दिग्गज कंपनी हुआवे ने भारत में अपना लेटेस्ट फिटनेस बैंड, हुआवे बैंड 8 लॉन्च कर दिया है। इस बैंड को पिछले साल चीन में पेश किया गया था, लेकिन भारत में इसके आने में एक साल का समय लग गया। ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने भारत में बैंड 6 के बाद सीधे बैंड 8 लाया है, बैंड 7 को स्किप कर दिया गया है। आइए इस हुआवे बैंड 8 के फीचर्स के बारें में थोड़ा विस्तार से जानते है...
हुआवे बैंड 8 का डिस्प्ले और डिजाइन
हुआवे बैंड 8 में 1.47 इंच की AMOLED टच स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 194x368 पिक्सल्स है। यूजर्स अपनी पसंद के डायल सेट कर सकते हैं और ये बैंड पानी के अंदर 50 मीटर तक काम करता है।
हुआवे बैंड 8 के हेल्थ फीचर्स
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) लेवल चेकिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं। कंपनी ने इसमें हार्ट रेट के लिए ट्रूसीन 5.0, नींद की निगरानी के लिए ट्रूसलीप 3.0 और स्ट्रेस मॉनिटरिंग के लिए ट्रूरिलैक्स टेक्नोलॉजी दी है। महिलाओं के लिए इसमें पीरियड ट्रैकिंग का भी ऑप्शन है।
हुआवे बैंड 8 के फिटनेस फीचर्स
फिटनेस के लिहाज से बैंड 8 में 100 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं जिनमें रनिंग, साइक्लिंग, रोप स्किपिंग जैसे 11 प्रोफेशनल मोड्स के अलावा कई दूसरे फिटनेस, बॉल गेम्स और डांस मोड्स भी शामिल हैं।
हुआवे बैंड 8 की कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है और ये एंड्रॉइड 6.0 और iOS 9.0 या उससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्टफोन के साथ काम करता है। अन्य फीचर्स में म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा रिमोट, मैसेज रिप्लाई और कॉल अलर्ट्स शामिल हैं।
हुआवे बैंड 8 की बैटरी लाइफ
बैटरी लाइफ की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये बैंड 14 दिन तक चल सकता है। साथ ही, इसे चार्ज होने में पुराने मॉडल्स के मुकाबले 30 प्रतिशत कम समय लगता है, यानी फुल चार्ज होने में सिर्फ 45 मिनट का वक्त लगता है।
हुआवे बैंड 8 की कीमत और उपलब्धता
हुआवे बैंड 8 दो कलर ऑप्शंस - मिडनाइट ब्लैक और सकुरा पिंक में आया है और इसकी कीमत 4,699 रुपये रखी गई है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।