महिला कांस्टेबल पर हमला : सिग्नल तोड़कर भाग रहे ऑटो चालक को पकड़ा….तो महिला कांस्टेबल से करने लगा बीच सड़क पर मारपीट, गिरफ्तार

Update: 2020-10-14 01:00 GMT
महिला कांस्टेबल पर हमला :  सिग्नल तोड़कर भाग रहे ऑटो चालक को पकड़ा….तो महिला कांस्टेबल से करने लगा बीच सड़क पर मारपीट, गिरफ्तार
  • whatsapp icon

धमतरी 14 अक्टूबर 2020। ट्रैफिक तोड़कर भाग रहे ऑटो ड्राइवर को रोका तो महिला कांस्टेबल पर ही हमला कर दिया। बीच सड़क पर हाथापाई कर रहे इस ड्राइवर को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना शहर के घड़ी चौक की है।मिली जानकारी के अनुसार शहर के घड़ी चौक में ड्यूटी कर रही यातायात विभाग की महिला आरक्षक को एक ऑटो द्वारा सिग्नल तोड़ के जाने का पॉइंट मिला था।

इस पर महिला आरक्षक व एएसआई द्वारा पीछा कर रोका गया, जिस पर ऑटो चालक विनोद देवांगन ने गुंडागर्दी करते हुए महिला आरक्षक के ऊपर हाथ उठा दिया, घटना होते ही पुलिस को सूचित किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। महिला आरक्षक ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279, 323, 506, 186, 353 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

Tags:    

Similar News