भिलाई निगम में सफाई ठेका में अनियमितता का आरोप.. श्रम सचिव अमृत खलखो ने जाँच कमेटी बनाई.. उप सचिव आशुतोष करेंगे जांच

Update: 2021-09-17 11:32 GMT

रायपुर,17 सितंबर 2021। भिलाई नगर निगम में सफ़ाई ठेके को लेकर अनियमितता की शिकायत के मसले पर काग़ज़ों ने राज्यपाल भवन तक की दौड़ लगा दी है। शिकायतकर्ता रिकेश सेन ने तमाम अभिलेखों के साथ शिकायत राज्यपाल भवन को सौंपा है।
शिकायत में उल्लेख है कि ठेका कंपनी नेचर ग्रीन को ठेका देने में नियम क़ानून को ताक पर रख दिया,क़रीब दो करोड़ के इस टेंडर को देने के लिए कंपनी के पास पात्रता नहीं थी।इसके साथ साथ कार्यरत कर्मचारियों के पीएफ में भी गड़बड़ी की जा रही है।
शिकायत को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन ने श्रम सचिव अमृत खलखो से भी मुलाकात की है। इस मामले की जाँच के लिए टीम गठित की गई है, जिसे उप सचिव श्रम विभाग आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में टीम करेगी।

Similar News