अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 11 रन से रौंदा, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Update: 2020-03-06 15:52 GMT

नईदिल्ली 6 मार्च 2020। ग्रेटर नोएडा में हुए पहले टी-20 में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 11 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। अपना 1000वां मैच खेलने उतरी आयरिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुभवी सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के अर्धशतक (41 गेंदों में 60 रन) के बूते निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए।

IPL के सुपर स्टार राशिद खान ने 4 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। जवाब में अफगानी टीम अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही थी, तभी बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा, उस वक्त अफगानिस्तान का स्कोर 15 ओवर में 133/5 था। दोबरा खेल शुरू नहीं हो पाया और डकवर्थ लुईस के आधार पर मेजबान अफगानिस्तान को विजेता घोषित कर दिया गया। अब सीरीज का दूसरा मैच भी 8 मार्च को ग्रेटर नोएडा में ही खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News