पूर्व मंत्री पर एक्ट्रेस ने रेप की FIR करायी दर्ज……रेप के बाद कराया था गर्भपात, प्राइवेट तस्वीरों को VIRAL करने की दी थी धमकी…. FIR के बाद अब गिरफ्तारी की तैयारी

Update: 2021-05-31 02:19 GMT
पूर्व मंत्री पर एक्ट्रेस ने रेप की FIR करायी दर्ज……रेप के बाद कराया था गर्भपात, प्राइवेट तस्वीरों को VIRAL करने की दी थी धमकी…. FIR के बाद अब गिरफ्तारी की तैयारी
  • whatsapp icon

चेन्नई 31 मई 2021। तमिलनाडु में पूर्व मंत्री और अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) पार्टी के नेता मणिकनंदन के खिलाफ रेप और गर्भपात कराने का केस दर्ज किया गया है। चेन्नई के महिला थाने में एक तमिल एक्ट्रेस की शिकायत पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तमिल एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि मणिकनंदन ने शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं, जब वो गर्भवती हो गईं तो पूर्व मंत्री ने उनकी मर्जी के खिलाफ उनका अबॉर्शन करवा दिया। एक्ट्रेस का आरोप है कि मणिकनंदन उनके साथ पिछले 5 साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहे थे

दरअसल भारतीय मूल की मलेशियाई महिला और तमिल फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस ने चेन्नई पुलिस आयुक्त के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत के अनुसार पूर्व मंत्री मणिकंदन पर शादी का वादा कर अभिनेत्री को रिश्ते में लाने का आरोप लगाया गया है. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि वो पूर्व मंत्री मणिकंदन के साथ पिछले चार सालों से रिश्ते में थी, इस दौरान मणिकंदन शादी के बारे में बात करने से बचते रहे.

उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी का वादा करके पूर्व मंत्री ने उसका यौन शोषण किया और गर्भवती होने के बाद छोड़ दिया. जब अभिनेत्री ने शादी के लिए दवाब बनाया तो मलेशिया में उसके परिवारजन को धमकी दी गई. वहीं पूर्व मंत्री पर महिला पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. अभिनेत्री ने कहा कि उसका जबरन गर्भपात भी कराया गया था. रिपोर्ट्स के माने तो अभिनेत्री ने इस मामले में पुलिस को कई सबूत भी दिए हैं. उनके अनुसार पूर्व मंत्री ने ये अभिनेत्री की प्राइवेट तस्वीरों को ऑनलाइन लीक करने की भी धमकी दी थी.

Tags:    

Similar News