एक्सीडेंट ब्रेकिंग: तेज रफ़्तार कार पेड़ से टकराई, 3 की मौक़े पर मौत.. 1 की हालत नाज़ुक

Update: 2020-01-22 18:40 GMT
एक्सीडेंट ब्रेकिंग:  तेज रफ़्तार कार पेड़ से टकराई, 3 की मौक़े पर मौत.. 1 की हालत नाज़ुक
  • whatsapp icon

बैकुंठपुर,23 जनवरी 2020। ज़िला मुख्यालय से क़रीब पाँच किलोमीटर दूर ग्राम भाड़ी में अंबिकापुर की ओर से आ रही तेज रफ़्तार पेड़ से जा टकराई, जिससे मौक़े पर ही कार में सवार तीन की मौत हो गई, जबकि एक की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।
मृतकों को लेकर पहचान की प्रक्रिया पुलिस कर रही है। प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मृतकों में दो समीपस्थ ग्राम सरईगहना के जबकि एक मृतक परचा बस्ती का है। गंभीर रुप से घायल की पहचान भी परचा बस्ती के निवासी के रुप में हुई है।


पुलिस परचा और सरईगहना से परिजनों को बुलाने और पहचान की क़वायद करने में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा की भयावहता ऐसी है कि, कार सामने से दो हिस्सों में बंट गई है।

Tags:    

Similar News