कोरोना संकट के बीच 9 IAS अफसरों का तबादला… 2 को दिया गया एडिश्नल चार्ज … देखिये पूरी लिस्ट

Update: 2020-05-14 16:22 GMT

रांची 14 मई 2020। झारखंड में 11 आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके अलावा कई विभागीय सचिव भी बदले गए हैं। झारखंड सरकार ने अपर मुख्‍य सचिव केके खंडेलवाल को नया विकास आयुक्‍त नियुक्‍त किया है। कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. 9 सीनियर आईएएस को इधर से उधर किया गया है, जबकि दो को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कोरोनाकाल में यह दूसरा मौका है जब राज्य में आईएएस का ट्रांसफर हुआ है.

इन IAS अफसरों का हुआ तबादला

  • केके खंडेलवाल- वित्त सचिव से विकास आयुक्त बनाये गये
  • एपी सिंह- स्कूल शिक्षा प्रधान सचिव से वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव बने
  • अविनाश कुमार- ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव से महिला बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव बने
  • हिमानी पांडेय- पिछड़ा कल्याण विभाग सचिव से वित्त सचिव बनाई गईं
  • आराधना पटनायक- पेयजल स्वच्छता सचिव से ग्रामीण विकास विभाग की सचिव बनीं
  • राहुल शर्मा- सचिव, उत्पाद विभाग से सचिव, स्कूल शिक्षा बनाये गये हैं.
  • अमिताभ कौशल- सचिव, महिला बाल विकास विभाग से सचिव, पिछड़ा कल्याण विभाग बने हैं
  • भोर सिंह- उत्पाद आयुक्त से वाणिज्यकर आयुक्त बनाये गये
  • प्रशांत कुमार- सचिव, ग्रामीण विकास विभाग से सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जिम्मेदारी
  • पूजा सिंघल- पर्यटन सचिव बनाई गईं
  • विनय कुमार चौबे- उत्पाद एवं मद्य निषेद के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
Tags:    

Similar News