उड़ीसा से आ रहे 60 बोरा धान, अमलीपदर पुलिस ने किया जब्त…रात के अंधेरे में साइकिल के सहारे नदी पार कर लाया गया था 60 बोरा धान

Update: 2020-11-26 08:25 GMT

गरियाबंद 26 नवंबर 2020. गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के निर्देश में दूसरे राज्य से आने वाले धान को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बीते कल अमलीपदर पुलिस की सक्रियता के चलते उड़ीसा से तेल नदी के सहारे साइकिल में लाते हुए 60 बोरा धान अमलीपदर पुलिस ने पकड़ा है। ग्राम धुरवापथरा मालीपारा का लोबोराम नागेश पिता धनीराम नागेश उम्र 30 वर्ष द्वारा आज रात करीबन 2 बजे उड़ीसा के अंकाबेड़ा से 60 बोरी 4 सायकल के माध्यम से तेल नदी को पार कर लोबोराम नागेश के खेतलारी जो नदी से करीबन 100 मीटर दूर पर लाकर डम किया था, जिसे थाना अमलीपदर द्वारा रात्रि में पकड़े। प्रआ नकुल सोरी, आर रिजवान कुरेशी, हरिनारायण यादव, डगेश्वर धुर्वे, भारद्वाज देशलहरे कार्यवाही में शामिल थे।

Tags:    

Similar News