46 मरीज मिले : छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज का आंकड़ा 1400 पहुंचा….अभी तक 46 नये केस आये 32 संक्रमित सामने… इन दो जिलों से आये

Update: 2020-06-11 16:21 GMT

रायपुर 11 जून 2020। छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 46 नये मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज अभी तक कोरबा से 18, बिलासपुर से 5, जांजगीर से 14, राजनांदगांव से 3, जशपुर और रायगढ़ से 2-2 और जगदलपुर और कोंडागांव से 1-1 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।

प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1400 के करीब पहुंच गया है। अभी तक आंकड़ों के मुताबिक 1398 मरीज अभी तक पॉजेटिव पाये गये हैं, जिनमे से 971 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 164 मरीज कोरोबा में मिले हैं, जबकि बिलासपुर कोरोना के मामले में दूसरे नंबर पर है, यहां अभी तक 150 मरीज मिले हैं। वहीं मुंगेली में मरीजों की संख्या 110 और जांजगीर चांपा में 109 संक्रमित मिले हैं।

संभाग की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रभावित बिलासपुर संभाग है, जहां अभी तक 598 केस आये हैं। वहीं रायपुर संभाग में 304 नये मरीज मिले हैं। रायपुर संभाग में सबसे ज्यादा 120 मरीज बलौदाबाजार में हैं, वहीं रायपुर में 104 मरीज संक्रमित मिले हैं। दुर्ग संभाग में 262 कोरोना मरीज मिले हैं।

Tags:    

Similar News