3 इनकम टैक्स अफसर गिरफ्तार : व्यापारी से घूस लेते अफसरों को CBI ने किया अरेस्ट….. सर्वे की रकम कम बताने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे अधिकारी…. 20 लाख की डिमांड की पहली किश्त लेते हुए पकड़ाये

Update: 2020-03-12 06:49 GMT

नागौर 12 मार्च 2020। घूस लेने के मामले में 3 इनकम टैक्स अफसरों को CBI ने गिरफ्तार किया है। इन अफसरों को 4 लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। तीन इनकम टैक्स अफसरों के अलावे एक चार्टर एकाउंटेंट को भी गिरफ्तार किया गया है। ये अधिकारी एक व्यापारी से घूस की लगातार मांग कर रहे थे।

आरोप है कि कुछ दिन पहले व्यापारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने सर्वे किया था। इनकम टैक्स अफसरों ने सर्वे की रकम को कम बताने के एवज में पैसे की डिमांड कर रहे थे। 20 लाख रुपये की मांग इन अधिकारियों की तरफ से की गयी थी।

 

सीबीआई की तरफ से इनकम टैक्स के अफसरों के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन जानकारी दी गयी है कि रिश्वत की पहली किश्त 4 लाख रुपये लेते हुए उन्हें पकड़ा गया है। सीबीआई ने भी इस मामले में पूरी जांच और पूछताछ के बाद ही कुछ कहने की बात की है। फिलहाल अधिकारी इस मामले से जुड़ी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

 

Similar News