3 IAS के प्रभार बदले : अवनीश शरण को कौशल विकास के CEO का एडिश्नल चार्ज… नीलेश को भंडार गृह का अतिरिक्त प्रभार… मेनन को मिली इस विभाग से मुक्ति

Update: 2020-07-17 12:39 GMT

रायपुर 17 जुलाई 2020। राज्य सरकार ने तीन IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव किये हैं। IAS अवनीश शरण को राज्य कौशल विकास अभिकरण के CEO का एडिश्नल चार्ज दिया गयाहै। 2009 बैच के IAS अवनीश अब संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ राज्य कौशल विकास अभिकरण भी देखेंगे।

वहीं 2006 बैच के IAS एलेक्स पॉल मेनन को छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के प्रबंध संचालक के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। एलेक्स पॉल मेनन विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक का काम देखते रहेंगे।

वहीं नीलेश क्षीरसागर को छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम का एडिश्नल चार्ज दिया गयाहै। 2011 बैच के IAS नीलेश संचालक, कृषि के साथ-साथ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ( SLRM) के मिशन संचालक के साथ-साथ भंडार गृह निगम का काम देखेंगे।

Tags:    

Similar News