253 मौतें: रायपुर में मरीज घटे, लेकिन मौत का कोहराम जारी…..कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर में कोरोना का कहर जारी…..देखिये प्रदेश भर का हाल

Update: 2021-05-05 11:24 GMT
253 मौतें: रायपुर में मरीज घटे, लेकिन मौत का कोहराम जारी…..कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर में कोरोना का कहर जारी…..देखिये प्रदेश भर का हाल
  • whatsapp icon

रायपुर 5 मई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना से 24 घंटे में 253 लोगों की मौत हुई है, जो कल हुए 210 मौतों से 43 ज्यादा है। प्रदेश में मरीज़ों का आंकड़ा आज भी 15 हज़ार 157 है। वहीं 9 हज़ार 674 मरीज स्वस्थ्य भी हुए है। प्रदेश में अभी एक्टिव केस 1.29लाख से ज्यादा है।

कोरबा आज कोरोना के मामले में टॉप पर रहा है। कोरबा में आज 1279 नये मरीज मिले है, जबकि बिलासपुर में 1193, रायगढ़ में 1142, जांजगीर में 1006 मरीज मिले है। रायपुर और दुर्ग में मरीज कम हुए है। रायपुर में 916, दुर्ग में 604 नए मरीज मिले हैं।

रायपुर में आज फिर रिकॉर्डतोड़ 64 मौते हुई है, जबकि रायगढ़ में 38, बिलासपुर में 29, दुर्ग में 17 लोगों की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News