2376 मरीज, 16 मौत : कुल पॉजेटिव प्रदेश में 1.62 लाख पार, राजधानी में धीमी हुई कोरोना मरीज की रफ्तार, इन जिलों ने बढ़ाई मुश्किलें… पर, सर्वाधिक चार मौत आज रायपुर में

Update: 2020-10-19 11:31 GMT

रायपुर 19 अक्टूबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या अब 162772 हो गयी है। प्रदेश में आज 2376 नये मरीज मिले हैं। वहीं 16 संक्रमितों की मौत भी हुई है। कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की बात करें तो आज 2439 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

जिलेवार मरीजों की संख्या देखें तो सर्वाधिक मरीज जांजगीर में मिले हैं। जांजगीर में 200 नये केस सामने आये हैं, जबकि दुर्ग में 191, बिलासपुर में 195, रायगढ़ में 172, कोरबा में 108, रायपुर में 196, बलौदबाजार में 104 नये मरीज सामने आये हैं। अन्य जिलों में राजनांदगांव में 81, बालोद में 86, बेमेतरा में 36, कबीरधाम में 34, धमतरी में 86, महासमुंद में 67, गरियाबंद में 18, मुंगेली में 66, जीपीएम में 12, सरगुजा में 42, कोरिया में 70, सूरजपुर में 89, बलरामुर में 46, जशपुर में 55, बस्तर में 94, कोंडगांव में 49, दंतेवाड़ा में 83, सुकमा में 42, कांकेर में 84, नारायणपुर में 8 और बीजापुर में 57 मरीज मिले हैं।

आज 16 मृतकों में राजधानी रायपुर के 4 संक्रमित शामिल हैं, वहीं बलौदाबाजार में 2, दुर्ग में 2, बालोद में 2, रायगढ़ में 2 बेमेतरा, धमतरी में 1-1 संक्रमितों की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News