17 नये मरीज : छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1260 पहुंचा… आज अभी तक 17 नये मरीज आये सामने… देखिये दिन भर के आंकड़े, कहां कितने हैं मरीज

Update: 2020-06-10 14:34 GMT

रायपुर 10 जून 2020। तूफानी रफ्तार से बढ़ रहे छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ों के बीच बुधवार का दिन सुकून भरा रहा है। अभी तक प्रदेश में सिर्फ 17 केस ही आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बलरामपुर से 10, कोरोबा और दुर्ग से 2-2 मरीजों के अलावे कोरिया, बिलासपुर और बेमेतरा से एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल पॉजेटिव केस की संख्या अब 1260 पहुंच गयी है, वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 844 हैं।

जानकारी के मुताबिक कोरबा का 100 बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल खचाखच भरा है। वहां सभी 100 बिस्तर भरे हैं। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा करोना मरीज एम्स में भर्ती है। यहां 147 मरीज, माना रायपुर में 109 मरीज, रायपुर के आंबेडकर में 100 मरीज, बिलासपुर जिला अस्पताल में 98 मरीज, अंबिकापुर मेडिकल कालेज में 81 मरीज, राजनांदगांव में 82 मरीज, दुर्ग के शंकराचार्य में 66 मरीज भर्ती हैं।

Tags:    

Similar News