16 नये मरीज : कोरोना ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ में आज एक दिन में 16 नये मरीज मिले… सबसे ज्यादा इस जिले से मिले मरीज… 17 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे… प्रदेश में अभी एक्टिव केस…

Update: 2020-05-29 15:23 GMT

रायपुर 29 मई 2020। छत्तीसगढ़ में आज 16 नये कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि कोरोना मरीज मिलने के बीच एक अच्छी खबर ये है कि आज एक ही दिन 17 मरीज भी स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर लौटे हैं। छत्तीसगढ़ में आज मिले 16 नये मरीजों में कबीरधाम से 6, बिलासपुर से 2, रायपुर से 2, दुर्ग से 1, महासमुंद से 1, बलरामपुर से 1, धमतरी से 1, कोरबा से 1 और जगदलपुर से 1 कोरोना के मरीज मिले हैं।

कोरोना से मौत- बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई पहली मौत… रायपुर के युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम… NPG से बोले प्रभारी कलेक्टर सौरभ कुमार….

Full View

रायपुर में जो 2 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिला है, उनमें से एक पहले से ही अस्पताल में भर्ती था, मरीज की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। प्रदेश में अभी मौजूदा वक्त में 314 कोरोना पॉजेटिव मरी हैं। इनमें रायपुर एम्स में 78, माना कोविड अस्पताल में 84, बिलासपुर में 48, अंबिकापुर मेडिकल कालेज में 23, रायगढ़ मेडिकल कालेज में 27, राजनांदगांव मेडिकल कालेज में 34 और जगदलपुर मेडिकल कालेजम 5 मरीज भर्ती हैं।

प्रदेश में अभी तक 100 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि एक 37 वर्षीय युवक की मौत हुई है। अभी तक सबसे ज्यादा 82 मरीज मुंगेली में हैं, वहीं 49 मामले बिलासपुर में हैं।

 

Similar News