1438 मरीज, 14 मौत: छत्तीसगढ़ में कोरोना के डरावने आंकड़े…..राजधानी में 500 संक्रमित मिले, 8 मौत भी हुई….24 घंटे में 14 मौत के साथ आंकड़ा 245 पहुंचा.. देखिये दिन भर के अपडेट

Update: 2020-08-27 18:26 GMT

रायपुर 27 अगस्त 2020। कोरोना मरीजों की संख्या छत्तीसगढ़ 25 हजार से ज्यादा हो गयी है। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1438 नये मरीज मिले हैं। इन आंकडों के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 25988 हो गयी है, जिनमें से एक्टिव केस( मौजूदा बीमार लोगों की संख्या) 11136 हो गयी है। आज अस्पताल से 462 लोगों को भर्ती कराया गया है। वहीं रात 9 बजे तक 14 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों के साथ प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 245 हो गया है।

रायपुर में आज मरीजों के आंकड़ों को देखें तो 493 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 261, रायगढ़ में 79, राजनांदगांव में 53, बिलासपुर में 51, सरगुजा में 50, बस्तर में 47, बलौदाबाजार में 38, कांकेर में 34, बेमेतरा में 38, दंतेवाड़ा में 28, महासमुंद में 24, सूरजपुर में 22, बीजापुर में 20, कोरिया से 19, कोरबा में 18, सुकमा में 17, मुंगेली में 16, बस्तर में 20, जांजगीर चांपा में 38, धमतरी में 14, कवर्धा में 11, बलरामपुर में 6, बालोद, जशपुर, नारायणपुर में 5-5 मरीज मिले हैं।

मौत के आंकड़ों को देखें तो रायपुर के महादेवघाट, चंगोराभाठा, रायपुर, मठपारा, कोटा, अवंति विहार, तेलीबांधा, बैरनबाजार में एक-एक मौत हुई है। वहीं रायगढ़, बिलासपुर और बरगढ़ उड़ीसा में 1-1 मौत हुई है।

Tags:    

Similar News