139 नये मरीज : बिग ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के पार…. दो जिलों में 60 नये मरीज आये सामने….कुल मरीजों का आंकड़ा 2300 के करीब पहुंचा.. देखिये पूरा अपडेट

Update: 2020-06-21 15:05 GMT

रायपुर 21 जून 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन 100 के पार रहा है। शनिवार को 107 नये कोरोना मरीज मिलने के बाद आज 139 नये कोरोना मरीज प्रदेश में आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा 39 नये मरीज कोरबा से मिले हैं, जबकि जांजगीर चांपा में आज भी 21 मरीज मिले हैं।

इससे पहले शनिवार को जांजगीर से 25 नये कोरोना संक्रमित मिले थे। राजधानी रायपुर रायपुर की बात करें तो यहां 17 नये केस सामने आये हैं, बलौदाबाजार में भी कोरोना का आंकड़ा 17 है। अन्य जिलों की बात करें तो जशपुर से 16, राजनांदगांव से 14, गरियाबंद से 4, दुर्ग से 3, रायगढ़, बेमेतरा और कांकेर से 2-2, सरगुजा और बलरामपुर से 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं।

प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 2300 के करीब पहुंच गयाहै। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2273 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं, जबकि प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 841 हैं। आज 53 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अच्छी बात ये है कि आज एक भी मौत प्रदेश में नहीं हुई है। अब तक कुल 1421 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News