IPS Harshvardhan Death News: IPS हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग पर जॉइन करने जा रहे थे हासन, CM ने जताया शोक

IPS Harshvardhan Death News: कर्नाटक के हासन जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही है. 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन(IPS officer Harshvardhan) की सड़क हादसे में मौत हो गयी है.

Update: 2024-12-02 06:10 GMT
IPS Harshvardhan Death News: IPS हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग पर जॉइन करने जा रहे थे हासन, CM ने जताया शोक
  • whatsapp icon

IPS Harshvardhan Death News: कर्नाटक के हासन जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही है. 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन(IPS officer Harshvardhan) की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. आईपीएस हर्षवर्धन अपना पहला कार्यभार संभालने के लिए मैसूर से हासन जिला जा रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हो गयी है. 

पहली पोस्टिंग पर जा रहे थे हासन

जानकारी के मुताबिक़, कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन(26 साल) मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले रहने वाले थे. रविवार को आईपीएस हर्षवर्धन अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी जॉइनिंग करने मैसूर से हासन जिले के होलेनरसीपुर जा रहे थे. मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा करने एक बाद प्रोबेशनरी डिप्टी सुपरिटेंडेंट के रूप में उनकी यह पहली पोस्टिंग थी. 

टायर फटने से हुआ हादसा 

हर्षवर्धन जिला सशस्त्र रिजर्व में तैनात सरकारी वाहन से जा रहे थे. इसी दौरान हासन जिले से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास हासन-मैसूर रोड पर शाम करीब 4:20 बजे उनकी गाड़ी का टायर फट गया. जिसके बाद टायर फटने के चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गई. इस घटना में आईपीएस और उनके ड्राइवर मंजे गौड़ा बुरी तरह घायल हो गए. 

आईपीएस की हुई मौत 

अधिकारी के सिर में गंभीर चोट आयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गाडी से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीँ ड्राइवर की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद हासन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत और सहायक पुलिस अधीक्षक वेंकटेश नायडू भी अस्पताल

 मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने जताया दुःख

आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने लिखा, हसन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारी हर्षबर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ. यह बहुत दुखद है कि जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे तो ऐसी दुर्घटना हुई है. जब वर्षों की मेहनत रंग ला रही थी तो ऐसा नहीं होना चाहिए था. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर्षबर्धन की आत्मा को शांति मिले.  मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. 

कौन है आईपीएस हर्षवर्धन

आईपीएस हर्षवर्धन 2022-23 कर्नाटक कैडर बैच के आईपीएस अधिकारी थे. हर्षवर्धन का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. हर्षवर्धन के पिता अभिषेक सिंह मध्य प्रदेश के सिंगरौली के एसडीएम हैं. पिता की नौकरी के चलते परिवार मध्य प्रदेश में रहता है. आईपीएस हर्षवर्धन बचपन से ही होनहार थे. हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. इंजीनियरिंग करने के बाद हर्षवर्धन यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गए. पहले ही अटेम्प्ट साल 2022 -23 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की थी. जिसमे उन्होंने 153वीं रैंक हासिल की थी. उन्हें बैच 2023 कर्नाटक कैडर मिला था. 

Tags:    

Similar News