Chhattisgarh Top News Today: और अब ‘डिफाल्टर’ राजनीति… सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...
Chhattisgarh Top News Today
Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। लाठी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति डिफाल्टर पर गरमा गई है। बीजेपी और कांग्रेस इसको लेकर आमने- सामने आ गए हैं। कांग्रेस कह रही है कि जो अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर पाए वह डिफाल्टर है। इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए पूछा है तो क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी कांग्रेसी डिफाल्टर कहेंगे। सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...
Live Updates
- 9 April 2024 3:56 PM GMT
रायपुर। राजनीति के मैदान में शब्दों की मार्यादा भंग होना अब आम बात हो गई है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के नेताओं को डिफाल्टर साबित करने में जुट गए हैं। प्रदेश की राजनीति में आज पूरे दिन डिफाल्टर शब्द गरमाया रहा। प्रदेश की राजनीति में डिफाल्टर शब्दी की इंट्री नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के बयान से हुई। मीडिया से चर्चा के दौरान डॉ. महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए डिफाल्टर शब्द का उपयोग किया। डॉ. महंत के इस बयान के वायरल होने के साथ ही इस पर सियासत तेज हो गई।
- 9 April 2024 3:55 PM GMT
रायपुर/जशपुर। जो लोग कहते हैं कि आदिवासी हिन्दू नहीं हैं, तो ऐसे विधर्मियों से हमें सावधान रहना है। हम आदिवासी लोग शिव-पार्वती की पूजा करते हैं, आदिवासियों से बड़ा हिन्दू कोई नहीं हो सकता है। इसलिए मैं आदिवासी भाई-बंधुओं से आग्रह करता हूँ कि बस्तर से लेकर सरगुजा, जशपुर तक आदिवासियों की एकता को तोड़ने का प्रयास जो विधर्मी कर रहे हैं, उनके बहकावे में नहीं आना है, उनको करारा जवाब देना है। आज आपका आदिवासी बेटा प्रदेश का मुखिया है इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है, आप सभी आराम से अपना खेती-बाड़ी और रोजगार का काम करें। आप सभी के हित के लिए हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार खड़ी है।
- 9 April 2024 3:54 PM GMT
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले तीन चरणों में होने वाली वोटिंग के लिए आईएएस आब्जर्बरों का नाम तय कर दिया है। इन तीन चरणों के लिए छत्तीसगढ़ से 13 आईएएस अफसरों को चुना गया है। इन 13 अफसरों को देश के विभिन्न संसदीय इलाकों में तैनाती की गई है। बाकी चरणों के लिए अभी नामों का ऐलान नहीं किया गया है। अगले चरणों के लिए छत्तीसगढ़ के कुछ और आईएएस अफसरों के नाम जुड़ सकते हैं।
- 9 April 2024 3:51 PM GMT
CG मंत्रालय के पास चली गोली, जवान ने एक के बाद एक की 12 राउंड फायरिंग, मचा हड़कंप
रायपुर। राजधानी के नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय व मंत्रालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सुरक्षाकर्मी ने एक के बाद एक 12 फाउंड फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुन पीएचक्यू में तैनात जवान मौके पर पहुंचे और गोली चलाने वाले जवान को हिरासत में लिया गया। हालांकि इस फायरिंग में अच्छी बात ये रही कि घटना के दौरान किसी को गोली नहीं लगी।