npg
Exclusive

Chhattisgarh Top News Today: देखिए दिन भर की टॉप खबरें...खेल शिक्षिका से रेप में फंसा नेता प्रतिपक्ष चंदेल का बेटा, क्रिकेट की टिकिटों में बड़ा खेला, क्रिकेट टीमों का रायपुर में पारंपरिक ढंग से स्वागत, तेजी से बढ़ रहा भूतेश्वर शिवलिंग का आकार

Chhattisgarh Top News Today: देखिए दिन भर की टॉप खबरें...खेल शिक्षिका से रेप में फंसा नेता प्रतिपक्ष चंदेल का बेटा, क्रिकेट की टिकिटों में बड़ा खेला, क्रिकेट टीमों का रायपुर में पारंपरिक ढंग से स्वागत, तेजी से बढ़ रहा भूतेश्वर शिवलिंग का आकार
X

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बेटा पलाश चंदेल के खिलाफ रायपुर पुलिस ने आज रेप का अपराध दर्ज कर लिया। पलाश पर आरोप है कि उसने नैला की खेल शिक्षिका का दो साल तक दैहिक शोषण किया। खेल शिक्षिका ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि नेता प्रतिपक्ष का बेटा शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल से लगातार दुष्कर्म करता रहा। बाद में वह शादी से मुकर गया। इस मामले में राजधानी रायपुर के महिला थाना में आज शाम केस दर्ज कर लिया गया।

पता चला है, शिक्षिका आदिवासी हैं तथा पलाश चंदेल से दस साल बड़ी भी। पुलिस इस मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रही है। हालांकि, मामला नैला का है तो केस वहां कायम होना चाहिए था मगर किन कारणों से रायपुर में अपराध दर्ज किया गया है, अभी तक ये समझ से बाहर है। उधर रायपुर में होने जा रहे पहले इंटरनेशनल वनडे मैच की टिकिटें गायब होने की खबर आज सुर्खियों में रही। भारत-न्यूजीलैंड की टीमों को आज होटल पहुंचने पर राजकीय गमछा पहनाकर किया गया स्वागत। नीचे देखिए दिन भर की टॉप खबरों की लिंक...


Live Updates

Next Story