Video-पहली बार 160 गुंडों का जुलूस: 4 घंटे, महिला डॉन सहित 160 गुंडे बदमाश गिरफ्तार, कइयों के पास से हथियार और गांजा जब्त
रायपुर। पहली बार राजधानी में 160 गुंडों बदमाशों का एक साथ जुलूस निकाला गया। राजधानी में चाकूबाजी, लूट, चोरी और बढ़ते क्राइम को देखते हुए रायपुर पुलिस ने आज सुबह से कई थाना क्षेत्रों में सरप्राइज चैकिंग की गई। इस कार्रवाई में महिला डॉन सहित लगभग 160 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपी किसी न किसी अपराध से जुड़े हुए है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कई बदमाशों के कब्जे से चाकू, धारदार हथियार और गांजा सहित नशे का सामान जब्त किया गया। सभी आरोपियों को सिविल लाइन थाने से जिला कोर्ट पैदल लाया गया।
दरअसल, राजधानी में पिछले कुछ दिनों से क्राइम की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इन घटनाओं में सबसे ज्यादा चाकूबाजी और आम्र्स एक्ट की घटनाएं शामिल है। बढ़ते अपराधों के मद्देनजर रायपुर पुलिस आज सुबह छह बजे से पुरानी बस्ती, सिविल लाइन, आज़ाद चौक, विधानसभा, उरला सहित कोतवाली के सब डिवीजन थानों में ये कार्रवाई की गई।
इस दौरान पुलिस ने चाकू रखने वाले, निगरानी बदमाश, चौक चौराहे, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और मोहल्ले में छापेमारी की। हर थाने का स्टाफ और अफसर सड़क पर उतरा। निगरानी बदमाशों की सूची अफसरों के हाथ में थी। घरों में छापे में मारे गए। इस दौरान जो सामने आया उसे पकड़ लिया गया। घर में गायब बदमाशों को तुरंत थाने पहुंचने का फरमान भेजा गया।
कार्रवाई में करीब 160 लोगों को पकड़ा गया। साथ ही कई आरोपियों के घरों से चाकू और नशे का सामान भी जब्त किया गया। छापेमार कार्रवाई में 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी, 20 टीआई, 70 कॉन्स्टेबल सहित एसीसीयू की पूरी टीम शामिल है।
छापेमार कार्यवाही के तहत् थाना तेलीबांधा, पंडरी, सिविल लाईन, खम्हारडीह, विधानसभा, उरला, खमतराई, डी.डी.नगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, गोलबाजार, गंज, धरसींवा, न्यू राजेन्द्र नगर, कोतवाली, मौदहापारा, आजाद चैक, सरस्वती नगर एवं आमानाका क्षेत्र में कुल 60 आरोपियों से चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में आम्र्स एक्ट (जिनमें हिस्ट्रीशीटर व पुराने अपराधी मुकेश बनिया सहित अन्य लोग भी शामिल है) की कार्यवाही, थाना तेलीबांधा में 1 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही, थाना गुढ़ियारी में 1 महिला आरोपी से 3 किलो ग्राम गांजा, थाना डी.डी.नगर में 4 आरोपियों से 06 किलो गांजा एवं घटना में प्रयुक्त 2 नग कार, थाना टिकरापारा में 2 आरोपी (1 महिला सहित) से 03 किलोग्राम गांजा, थाना कबीर नगर में 3 आरोपी/01 अपचारी से लगभग 7 किलोग्राम गांजा तथा थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत न्यू बस स्टैण्ड में गांजा की तस्करी करते 1 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर से लगभग 15 किलोग्राम गांजा इस प्रकार कुल 12 आरोपियों/अपचारी से कुल लगभग 34 किलोग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग चारपहिचा वाहन, 1 नग दोपहिया वाहन एवं आधा दर्जन से अधिक मोबाईल फोन जप्त कर संबंधित थानों में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करने के साथ ही चोरी के 01 वारंटी को भी दबोचा गया। इसी प्रकार गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे 87 अपराधियों के विरूद्ध संबंधित थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर अपराधियों को जेल भेजा गया।