npg
Exclusive

Chhattisgarh Top News Today: देखिए दिन भर की टॉप खबरें...कोल स्केम में ईडी ने आज दो माईनिंग अधिकारियो को किया गिरफ्तार, 4 आईपीएस अफसरों समेत 18 को पुलिस मैडल, रेप पीड़िता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

Chhattisgarh Top News Today: देखिए दिन भर की टॉप खबरें...कोल स्केम में ईडी ने आज दो माईनिंग अधिकारियो को किया गिरफ्तार, 4 आईपीएस अफसरों समेत 18 को पुलिस मैडल, रेप पीड़िता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
X

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। ईडी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए कोल स्केम में दो माईनिंग अधिकारियों को आज गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों अधिकारी काफी समय से ईडी के निशाने पर थे। ईडी उन्हें तलब कर कई दफा पूछताछ कर चुकी थी। आज छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए अच्छा दिन रहा। चार आईपीएस समेत 18 अधिकारियों और जवानों को मैडल देने का भारत सरकार ने ऐलान किया। इाई प्रोफाइल रेप मामले में पीड़िता आज जांजगीर में मीडिया से मुखातिब हुई और नेता प्रतिपक्ष के साथ ही बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाई। पीड़िता ने अपनी जान का खतरा भी बताया। सरकार ने आज आठ साल बाद एक बार फिर स्कूलों की फीस में संशोधन कर नई फीस का निर्धारण किया है। देखिए दिन भर की टॉप खबरें...

Live Updates

Next Story