Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में 'पठान' का विरोध: मल्टीप्लेक्स में बजरंगियों का प्रदर्शन, फिल्म के पोस्टर फाड़े...

छत्तीसगढ़ में पठान का विरोध: मल्टीप्लेक्स में बजरंगियों का प्रदर्शन, फिल्म के पोस्टर फाड़े...
X
By NPG News

रायपुर। आज से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' देश भर के कई सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज को लेकर प्रदेश के बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर सहित कई जिलों में बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध कर रहे है। रायपुर में भी बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म का विरोध करने मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में पहुंचे। यहां पर लगे पोस्टर को बैनरों से निकालकर सड़को में जलाया गया।

दोपहर दो बजे बजरंग दल कार्यकर्ता सिटी सेंटर, अम्बुजा मॉल, मैग्नेटो में फिल्म का विरोध करने पहुंचे और मल्टीप्लेक्स में घुसने की कोशिश करने लगे। इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।

प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फिल्म में भगवा रंग को गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म के गाने में ऐक्ट्रेस को भगवा कलर की ड्रेस पहने अश्लील दृश्य दिखाते हुए फिल्माया गया है। इससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है। इसी वजह से वे सब फिल्म के विरोध और फिल्म को चलने नहीं देने की मांग को लेकर उनके द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

Next Story