CG Top News 01 September: छत्तीसगढ़ की टॉप न्यूज़, शिक्षा, नौकरशाही से राजनीति तक, पढ़ें छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर CG No. 1 न्यूज़ पोर्टल NPG न्यूज़ पर
CG Top News 30 August: छत्तीसगढ़ की टॉप न्यूज़,ताज़ा खबरें, CG Top News, Latest Hindi News Updates और Breaking News पाएं सबसे पहले। पढ़ें हर पल की अपडेट सिर्फ NPG News पर...

CG Top News: आप देख रहे हैं CG No न्यूज़ पोर्टल NPG News का लाइव फीड, यहाँ मिलेंगी छत्तीसगढ़ की टॉप न्यूज़ और हर बड़ी ताज़ा खबरें। टॉप न्यूज़, शिक्षा, नौकरशाही, राजनीति, रोजगार, अपराध, खेल और समाज से जुड़ी हर CG ब्रेकिंग न्यूज़ अब आपको मिलेगी सबसे पहले और सबसे तेज़। बने रहिए छत्तीसगढ़ के No. 1 न्यूज़ पोर्टल NPG News के साथ और पढ़ते रहिए – CG Top News | Chhattisgarh News Latest Hindi | छत्तीसगढ़ हिन्दी समाचार। छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, CG Top News, Latest Hindi Updates और Breaking News पाएं सबसे पहले। पढ़ें हर पल की अपडेट सिर्फ NPG News पर....
Live Updates
- 1 Sept 2025 6:03 PM IST
Jashpur Rape News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रिश्ते की मर्यादा को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बहु को अकेला देख एक ससुर की नियत डगमगा गयी और उसके साथ दुष्कर्म किया. बहु से दरिंदगी करने वाले चाचा ससुर को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने ने 10 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.
- 1 Sept 2025 6:02 PM IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार माओवादी गतिविधियां बढ़ते ही जा रही है। नक्सली नये- नये हथकंडे अपनाकर स्थानीय लोगों और ग्रामीणों को परेशान कर रहे है। वहीं, बीते 15 दिनों के भीतर चार शिक्षादूतों की निर्मम हत्या कर दी गई है।
- 1 Sept 2025 6:01 PM IST
Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में नशे के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दो क्विंटल गांजा जब्त किया है। साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है...
- 1 Sept 2025 5:59 PM IST
CG News: नशीली दवाओं पर छापेमारी, दो आरोपी पकड़ाये, भारी मात्रा में दवाइयां भी जब्त...
CG News: रायपुर में कोडीन फॉस्फेट युक्त औषधियों की अवैध बिक्री पर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और इनसे 120 नग औषधियां बरामद की गयी। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
- 1 Sept 2025 5:58 PM IST
देश दुनिया समेत भारत के कोने- कोने में हिन्दू संस्कृति और सनातन धर्म को मानने वालो के पर्व गणेश चतुर्थी को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
- 1 Sept 2025 5:58 PM IST
CG Teacher News: युक्तियुक्तकरण के विरोध में फिजिक्स की लेक्चरर मंजूश्री बर्मन ने भी हाई कोर्ट ने याचिका दायर की थी। मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने समिति के समक्ष अभ्यावेदन पेश करने और तय समयावधि में निराकरण करने का निर्देश समिति को दिया था। तय समय में मंजूश्री के अभ्यावेदन पर निराकरण ना होने से बिलासपुर डीईओ ने हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना के आरोप में कनिष्ठ लेखा परीक्षक खण्ड प्रभारी सेजेस शाखा हेमंत शर्मा को निलंबित कर दिया है। माना जा रहा है कि न्यायालयीन आदेश की अवहेलना के मामले में घिरने से पहले ही डीईओ ने यह आदेश जारी किया है।
- 1 Sept 2025 5:57 PM IST
CG News: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावित जिलों दंतेवाड़ा और बस्तर का हवाई सर्वेक्षण एवं जमीनी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
- 1 Sept 2025 5:56 PM IST
CG News: कलेक्टर ने मेन गेट कराया बंद: बाहर रह गए लेटलतीफ अफसर व कर्मी, समझाइश के बाद आने दिया अंदर
CG News: गरियाबंद कलेक्टर ने तय समय के बाद बंद संयुक्त जिला कार्यालय के दफ्तर का गेट बंद करवा दिया। जिसके चलते लेट से आने वाले कई अफसर-कर्मचारी बाहर ही रह गए। कलेक्टर ने सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कुल 30 कर्मचारी–अधिकारी देर से पहुंचे थे।
- 1 Sept 2025 5:55 PM IST
CG News: आदिवासी छात्रावास में साफ सफाई और झाड़ी कटाई का काम चल रहा था। छात्रावास के बच्चे भी पास में खेल रहे थे। इसी दौरान झाड़ी काटते हुए चौथी कक्षा के छात्र के पैर की नस कट गई। लगातार रक्तस्राव होने लगा और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई। छात्रावास अधीक्षक बिना पीएम के छात्र के शव को वापस हॉस्टल ले आया। परिजन और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद शव को पीएम के लिए वापस जिला अस्पताल लाया गया है।
- 1 Sept 2025 5:54 PM IST
CG News: 14 वर्षीय बालक की नाले में डूबने से मौत; पुलिस ने शव किया बरामद, जानिये पूरा मामला..
रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक 14 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया है। बताजा जा रहा है कि किशोर बीते सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ रायगढ़ के भेरारी नाला के पास खेलने गया था, जहां खेलते- खेलते अचानक वह नाले में गिरा गया।










