Begin typing your search above and press return to search.

CG News: 14 वर्षीय बालक की नाले में डूबने से मौत; पुलिस ने शव किया बरामद, जानिये पूरा मामला..

रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक 14 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया है। बताजा जा रहा है कि किशोर बीते सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ रायगढ़ के भेरारी नाला के पास खेलने गया था, जहां खेलते- खेलते अचानक वह नाले में गिरा गया।

CG News: 14 वर्षीय बालक की नाले में डूबने से मौत; पुलिस ने शव किया बरामद, जानिये पूरा मामला..
X

CG News: 14-year-old boy died after drowning in a drain; Police recovered the body, know the whole story..

By Ashish Kumar Goswami

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक 14 वर्षीय बालक के शव को नाले से बरामद किया है। बताजा जा रहा है कि, किशोर बीते सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ रायगढ़ के भेरारी नाला के पास खेलने गया था, जहां खेलते- खेलते अचानक वह नाले में डूब गया।

जिसके बाद किशोर के परिजनों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू किया, जिसके बाद आज DDRF टीम की मदद से बालक के शव को बाहर निकाला गया है, फिलहाल बालक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और पुलिस आगे की करवाई में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार, पाराघाटी निवासी सूरज गोड़ रविवार को अपने 3-4 दोस्तों के साथ भेरारी नाला के पास खेलने गया था। खेलते समय अचानक वह नाले के गहरे पानी में डूब गया। सूरज के डूबने की खबर उसके दोस्तों ने तुरंत परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय स्तर पर खोजबीन शुरू की गई।

जब किशोर का कोई सुराग नहीं मिला, तो गोताखोरों की मदद ली गई। जिला सेनानी की डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (DDRF) टीम को भी मौके पर बुलाया गया। कई घंटों की तलाशी के बाद सोमवार को सूरज का शव नाले से बरामद कर लिया गया।

रविवार को बच्चे के डूबने की घटना के बाद देर शाम तक खोजबीन जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सोमवार सुबह एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अंततः दोपहर करीब 12:30 बजे बच्चे का शव नाले में ही थोड़ी दूरी पर पानी के नीचे मिला, जिसे बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने बालक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और आगे की करवाई की जा रही है।

DDRF अधिकारी ने दी जानकारी

जिला सेनानी अधिकारी ब्लास्युस कुजूर ने बताया कि, बीते रविवार दोपहर बच्चे के डूबने की सूचना मिलने के बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था, लेकिन उस दिन कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद सोमवार सुबह दोबारा खोजबीन की गई, जिसमें बच्चे का शव पानी के नीचे मिला और उसे बाहर निकाला गया।

Next Story