शिक्षकों का घेरावः सहायक शिक्षकों का अब से कुछ देर बाद विधानसभा घेराव, बूढ़ापारा धरना स्थल से निकलेगी रैली, वेतन विसंगति की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन

Update: 2021-12-13 05:48 GMT

रायपुर, 13 दिसंबर 2021। वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर सहायक शिक्षकों की रैली कुछ देर में बूढ़ा तालाबा धरना स्थल से निकलने वाली है। सहायक शिक्षक संघ के केदार जैन और मनीष मिश्रा गुट इस रैली का आयोजन कर रहा है।

सहायक शिक्षक संघ के नेता मनीष मिश्रा ने एक वीडियो संदेश जारी कर शिक्षकों से आव्हान किया है कि अधिक-से-अधिक संख्या में वे इस आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचे। इस बार बिना मांग पूरी हुए आंदोलन खतम नहीं किया जाएगा।

शिक्षकों का कहना है, सहायक शिक्षकों के वेतन में वर्ग वन और वर्ग टू की तुलना में काफी अंतर है। 

शिक्षकों के विधानसभा घेराव को देखते शहर से विधानसभा के रास्ते पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुबह सात बजे से जवानों ने मोर्चा संभाल लिया था। रास्ते में जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

Tags:    

Similar News