BSNL का ये 4 धासू प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिल रहा 112GB तक डेटा साथ में बहुत कुछ... जानिए

Update: 2022-01-12 06:32 GMT

नईदिल्ली 12 जनवरी 2022। दूरसंचार कंपनी, हाई वैधता (Validity) के साथ कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करती है। कंपनी इन प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स के साथ डेटा (Data) की सुविधा भी देती है।

बीएसएनएल (BSNL) ने 4 जबर्दस्त प्रीपेड के किफायती रिचार्ज प्लान हैं। 4 में से 3 रिचार्ज प्लान 200 रुपये से कम के हैं, जबकि एक प्लान 347 रुपये का है। 200 रुपये से कम वाले प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आए हैं, जबकि 347 रुपये वाला प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आया है। 200 रुपये से कम में कंपनी 184 रुपये, 185 रुपये और 186 रुपये के रिचार्ज प्लान लाई है। यह बात टेलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट में कही गई है।

BSNL के 184 रुपये, 185 रुपये और 186 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। तीनों ही प्लान में हर दिन 1GB डेटा, 100 SMS भेजने की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80Kbps तक हो जाती है। अगर इन तीनों प्लान के अंतर की बात करें तो 184 रुपये वाले प्लान में Lystn पॉडकॉस्ट का फायदा मिलता है। वहीं, 185 रुपये वाले प्लान में चैलेंजेज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस और BSNL ट्यून्स का फायदा मिलेगा। वहीं, 186 रुपये वाले प्लान में Hardy Games और BSNL ट्यून्स का फायदा मिलेगा।

बीएसएनएल के 347 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। यानी, प्लान में टोटल 112GB डेटा मिलता है। प्लान में 100 SMS भेजने की सहूलियत मिलती है। साथ ही, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में चैलेंजेज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस का बेनेफिट मिलता है। 

Tags:    

Similar News