ओलंपिक के यूरी सेडिक नहीं रहे, दो बार रहे चुके हैं चैंपियन…….66 साल की उम्र में उन्होंने ली अंतिम सांस

Update: 2021-09-15 09:05 GMT
ओलंपिक के यूरी सेडिक नहीं रहे, दो बार रहे चुके हैं चैंपियन…….66 साल की उम्र में उन्होंने ली अंतिम सांस
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 15 सितम्बर 2021I हैमर थ्रो में दो बार के ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकार्डधारक यूरी सेडिक का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 66 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। रूसी ट्रैक एवं फील्ड महासंघ ने उनके निधन की जानकारी दी। बता दें कि सेडिक ने 1976 और 1980 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। सोवियत संघ के बहिष्कार के कारण उन्होंने लास एंजिलिस ओलंपिक 1984 में हिस्सा नहीं लिया। सेडिक ने सियोल ओलंपिक 1988 में रजत पदक और 1991 में विश्व खिताब जीता था। सेडिक ने 1986 में जर्मनी के स्टुटगार्ट में यूरोपीय चैंपियनशिप में 84.74 मीटर गोला फेंककर विश्व रिकॉर्ड बनाया था जो आज भी कायम है।

Two-time Olympic Champion Yuriy Sedykh, Hammer World Record Holder, Dies At 66 - दुखद: नहीं रहे दो बार के ओलंपिक चैंपियन यूरी सेडिक, दिल का दौरा पड़ने से निधन - Amar Ujala

Tags:    

Similar News