युवा यूजर ने CM भूपेश बघेल से पूछा…लॉकडाउन से कब मिलेगी निजात तो CM ने रिट्वीट कर इस तरह दी समझाईश…

Update: 2020-08-05 16:43 GMT

रायपुर,5 अगस्त 2020।कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मौजुदा दौर में एकमात्र विकल्प लॉकडॉउन ही है, फ़िलहाल यही वह तरीका है जिससे यह माना जा रहा है कि कोविड-19 की चेन टूटती है। लेकिन लगातार लॉकडॉउन ने थोड़ा बोझिल भी किया है। अधिकतर लोगों ख़ासकर युवाओं के लिए यह सवाल किसी मनौती की तरह होता है जबकि वे यह अक्सर पूछते है –“लॉकडॉउन अब तो नही बढ़ेगा”

हालांकि, यह भी सही है कि रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। सूबे में सबसे अधिक मौतें रायपुर में हुई हैं।
एक युवा ने ट्वीटर पर सीधे प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ये ही यह सवाल कर दिया और शब्द बिलकुल वैसे ही थे जैसे युवा वर्ग के लॉकडॉउन को लेकर होते हैं। नीरज वाडेकर नाम के इस यूज़र ने CM भूपेश बघेल से सवाल किया-
“सर लॉकडाउन तो और नहीं बढ़ेगा न रायपुर में”

ट्वीटर पर अक्सर सक्रिय दिखते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अधिकृत ट्वीटर हैंडल से इसका जवाब भी आया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहुत सधे तरीक़े से स्थिति बताई भी और समझाईश भी दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा –

“भाई, शासन द्वारा ये अधिकार कलेक्टर को दिए गए हैं। वो नागरिकों और व्यापारियों से चर्चा करके फ़ैसला करेंगे। यदि राय न बढ़ाने की हुई तो नहीं बढ़ाएँगे। यदि बढ़ायेंगे तो हम सबको घर के अंदर रहना पड़ेगा। सावधान रहें-सुरक्षित रहें”

Tags:    

Similar News