गजब का ठगबाज : “कोरोना काल में आपने शादी की है, सरकार आपको 20 हजार देगी मदद”….ये बताकर हजारों ठग लिया ये शातिर…..खुद कस्टमर केयर के स्टाइल में फर्जी वैरिफिकेशन भी कराता था, ताकि शक ना हो

Update: 2020-10-22 21:45 GMT

कबीरधाम 23 अक्टूबर 2020। कोरोना काल में एक से बढ़कर ठगी के प्रकरण सामने आये हैं। कहीं कोरोना वैक्सीन के नाम पर ठगी की खबरें आयी तो कहीं कोरोना में मदद दिलाने पर पैसे झटक लिये गये हैं। अब कवर्धा में एक अजब अनोखा ठगी का प्रकरण सामने आया है, जिसमें ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ये ठग कोरोना या लॉकडाउन के दौरान शादी करने वाले जोड़े को ठगी का शिकार बनाता था।

ये शादी करने वाले जोड़ों को लालच देता था कि कोरोना के वक्त में आर्थिक तंगी के बावजूद शादी का साहस उन्होंने किया है, इसलिए सरकार उन्हें 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद देना चाहती है। इसी सरकारी स्कीम का झांसा देकर धनोरा गांव के ठगबाज नंदलाल ने दर्जनों युवक-युवतियों से पैसे ठग लिये।

इस युवक की ठगी का तरीका भी अजीब था, जिसे उसे ठगना होता था, उसके सामने वो एक खुद से बनाया हुआ फार्म लेकर जाता था और उसे भरने के एवज में पैसे लिया करता था। फार्म भरते वक्त 500 और उसके बाद विभागीय लिखा पढ़ी के नाम पर दो-तीन हजार जमा करता था। लोगों को शक ना हो, इसके लिए वो फोन कर वैरिफिकेशन भी किया करता था, ताकि युवकों को ये लगे कि उसके कामों का विभागीय प्रोसेस शुरू हो गया है।

लंबे इंतजार के बाद जब युवकों को पैसा नहीं मिला तो ठगी का शिकार हुए एक युवक ने इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने नंदलाल खांडे नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उस युवक से ठगी के प्रकरणों की जानकारी ले रही है।

Tags:    

Similar News